बैतूल में लोगों को अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी के दो दिवसीय शिविर में मिले अविस्मरणीय परिणाम ।
जय गुरुदेव उत्थान संस्था बैतूल के माध्यम से एवं आरोग्य पीठ के सानिध्य में बैतूल में चल रहे 2 दिवसीय अर्धनारीश्व चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी के प्रशिक्षण शिविर का आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 द्वितीय दिन बहुत ही सफल रहा ।
पहले एवं दूसरे दिन बैतूल एवं बैतूल के आसपास लगभग 100 किलोमीटर दूर से आए असाध्य रोगियों ने चिकित्सा से स्वास्थ्य लाभ लिया ।
आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य जी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में अपने आशीर्वचन में कहा कि बैतूल धन से समृद्ध होने के साथ साथ स्वास्थ्य से भी समृद्ध बने ।
जिस प्रकार पूरी दुनिया में बीमारी बढ़ रही हैं उसी प्रकार हॉस्पिटल की संख्या भी बढ़ती जा रही है हमें अपनी प्राकृतिक चिकित्सा से ही ठीक होने की आवश्यकता है ।
उपचार शिविर में 186 रोगियों ने उपचार कराया जिसमें घुटना, कमर, गर्दन एवं कंधा दर्द सहित पैरालाइसिस, पार्किन्सन के रोगियों को अविश्वसनीय परिणाम मिला, जो रोगी कई महीने वर्षों से रोग से पीड़ित थे उन्हें तुरंत दर्द से राहत मिली जिससे लोगों में उत्साह देखने को मिला ।
दोपहर के बाद द्वितीय सत्र की शुरुआत पुनः नए एवं प्रथम सत्र के रोगियों के द्वारा पंजीकरण करा कर उपचार प्राप्त किया ज्यादातर रोगियों ने प्राप्त स्वास्थ्य लाभ अनुभव सभागार में सुनाया इसके बाद कौशलाचार्य आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी ने अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी के 2 सूत्रों का प्रेक्टिकल प्रयोग 2 टीम बना कर संपन्न किया । जो सभी उपस्थित रोगियों एवं उनके पारिवारिक जनों के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि भी थी । जिसमें काजल ठाकुर जन्म से पीड़ित का आज द्वितीय दिन उपचार करके उसके अनुभव सभी के लिए ओर न्यूरोथैरेपी जगत के लिए अविस्मरणीय है ।
2 दिवसीय शिविर में अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी के मिले सार्थक परिणामों से भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर के आयोजन के लिए लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की ।
कार्यक्रम में आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी सहित विभिन्न सहयोगी एवं उपचार कराने वाले सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए । कार्यक्रम के अंत में जय गुरुदेव उत्थान संस्था ने आरोग्य पीठ की टीम को पुष्पगुच्छ एवं माला द्वारा सम्मानित कर जय गुरुदेव उत्थान संस्था की अध्यक्षा ने धन्यवाद देकर कार्यकम का समापन किया ।