If you want to open Aarogya Peeth Franchise & organize any Workshop or Camps related to Neurotherapy in your area please Contact :- 9650611711

Wellness Neurotherapy Book Launching Programe on 30th May 2023 at Constitution Club of India New Delhi 03:30pm to 06:30pm

बहुत बड़ी खुश खबरी 🌹
🙏🏼आयें हम भी 🙏🏼 पूज्य गुरुजी डॉ मेहरा जी के सपने को साकार होते देखें । उपस्थित हो कर इस अद्भुत वैदिक विज्ञान को गौरवान्वित करे ।
            🙏🏼निमंत्रण 🙏🏼
🌹ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें🌹
🕉दुनियाँ के इतिहास में पहली बार आरोग्यपीठ द्वारा तैयार किए, फॉर्मल एजुकेशन के रूप में,  BSc,MSc,आदि उच्च  शिक्षा के लिए, बैचलर ऑफ़ वेलनेस न्यूरोथैरेपी साइंस, मास्टर ऑफ़  वेलनेस न्यूरोथैरेपी साइंस सहित,  विश्व विद्यालय UGC मान्य 6 कोर्स के  पाठ्यक्रम का लोकार्पण 
🕉 वेलनेस न्यूरोथेरेपी की पहली आधिकारिक पुस्तक का लोकार्पण 
🌹भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गड़करी जी एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केन्द्रीय अधिकारी माननीय भैया जी जोशी जी के कर कमलों द्वारा अनेक महापुरषों की उपस्थिति मे होगा।🌹
Date :30 May 2023 
दिन : मंगलवार  (गंगा दशहरा)
Time : 4:00 PM 
Venue: Constitution club ( annexe), Rafi marg, New Delhi 
में होगा ।  
वेलनेस न्यूरोथेरेपी उच्च शिक्षा के लाभ:
1. सरकारी स्कूल कॉलेज में शिक्षक लग सकेंगे ।
2. चिकित्सक के रूप में सरकारी संस्थानों में नौकरी के अवसर।
3. प्राइवेट स्कूल कॉलेज में ट्रेनर लग सकेंगे।
4. सरकारी भिन्न भिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
5. विश्व विद्यालयी उच्च शिक्षा होने के कारण विदेश में काम करने के अवसर मिल सकेंगे ।
6. अच्छे पैकेज पर उद्योगपति परिवारों एवं प्रबुद्ध जनों के पर्सनल वेलनेस न्यूरोथेरेपी हेल्थ कोच बन सकेंगे ।
7. गर्व से आरोग्य पीठ की फ़्रेंचाइज़ी खोल सकेंगे।
8. अपना स्वयं का उपचार केंद्र खोल सकेंगे । 
9.  होम विजिट कर सकेंगे। 
10. अपने घर परिवार के सदस्यों का उपचार कर सकेंगे जिससे दवा एवम् टेस्ट में लाखों रुपये बचा सकेंगे ।
11. स्वयं के स्वास्थ्य को फिट रख सकेंगे । 

नोट: कार्यक्रम में अपने मित्रों के साथ समय से पूर्व 3:30 बजे तक पधारें. अपने आने की सूचना दिये गये फॉर्म को भर कर या निम्न नंबर पर कॉल करके आवश्य  दें  ।
शेष जानकारी के लिये 9958584398
7042440773
9310029990 
 पर SMS या कॉल करें  |
🙏🏼निवेदन टीम आरोग्य पीठ 🙏🏼

© 2022 aarogyapeeth. All Rights Reserved |