ब्राह्मण समाज के बच्चे अब नहीं रहेंगे बेरोजगार – आचार्य रामगोपाल दीक्षित
ब्राह्मण ब्राह्मण के उत्थान का जरिया बने – संजीव कृष्ण ठाकुर जी
आज उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में वृन्दावन स्थित आरोग्य पीठ धाम में आज 15 दिसंबर 2024 को स्वामी श्री महेशानंद महाराज जी के पावन सानिध्य में एक सर्व ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत एवं आरोग्य पीठ वृंदावन के संयुक्त तत्वाधान में ब्राह्मण उत्थान चिंतन बैठक शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों विप्रों को #विप्रगौरवसम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जनों ने अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए, बच्चों को रोजगार की व्यवस्था दिलाने के लिए और उनका बेहतर भविष्य बनाने के लिए चर्चा की ।
आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज जैसे कोई भी बच्चा अपने पारंपरिक व्यवसाय को नहीं करना चाहता है उसे उसमें ग्लैमर नहीं नजर आता है इसलिए वह बेरोजगार होता जा रहा है आरोग्य पीठ उन सभी नौजवानों के लिए बहुत उत्तम प्लेटफार्म है जिससे जुड़कर वह अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं ।
आरोग्य पीठ से अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी के कोर्स कर के वह नौजवान अपना स्वयं का केंद्र खोलकर खुद तो अपना व्यवसाय करेगा ही साथ में अन्य लोगों को भी रोजगार देने का कार्य करेगा । आचार्य जी ने बताया कि किस प्रकार इस पारंपरिक चिकित्सा पद्धति वैलनेस न्यूरोथैरेपी को करने के लिए किसी प्रकार के उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है न ही किसी भी प्रकार का कोई साइडिफेक्ट होता है यह शुद्ध रूप से प्राकृतिक है । उन्होंने कहा कि हम लगभग 1000 ब्राह्मण बच्चों को अपने पेरो पर खड़ा करने का कार्य करेंगे । जो आगे चलकर भविष्य में पूरे भारतवर्ष ही नहीं है फिर पूरे संसार में इस चिकित्सा पद्धति को फैलाने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर सर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी शर्मा जी भागवत आचार्य श्री संजीव कृष्ण जी भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा जी। श्री अखिलेश गोड जी। श्री उमेश सारस्व जी श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी आदि सहित ब्राह्मण विकास संस्थान, परशुराम शोभा यात्रा समिति, ब्रह्म भारती पत्रिका, एवं वृंदावन से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा,पड़ा सभा विप्र गौरव परशुराम शोभा यात्रा समिति,एवं कोसी, छाता, शेरगढ़, बरसाना, गोवर्धन, छिन पराई, नसीठी, राया आदि की ब्राह्मण संस्थाएं कार्यक्रम में शामिल हुई।
कार्यक्रम भविष्य की योजनाएं एवं धन्यवाद सहित सम्पन्न हुआ ।