You are currently viewing असम के बच्चे भी बनेंगे अर्धनारीश्व चिकित्सक – आचार्य राम गोपाल दीक्षित

असम के बच्चे भी बनेंगे अर्धनारीश्व चिकित्सक – आचार्य राम गोपाल दीक्षित

असम गोहाटी में हुआ अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी का प्रशिक्षण, दीक्षांत एवं उपचार शिविर

असम के बच्चे भी बनेंगे अर्धनारीश्व चिकित्सक – आचार्य राम गोपाल दीक्षित

असम की राजधानी गुवाहाटी में आरोग्यपीठ एवं योग गुरुकुल असम द्वारा 7 दिवसीय आवासीय अर्धनारीश्व चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह शिविर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक चलेगा । जिसमें 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया है यह सभी विद्यार्थि असम के विभिन्न जगहों से प्रशिक्षण के लिए आए हैं । प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दिनांक 21 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय उल्हास कुलकर्णी जी ने अपने आशीर्वचन से किया । आदरणीय उल्हास कुलकर्णी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर असम राज्य के लिए एक बहुत उपयोगी होगा । शिविर में आए शिक्षार्थी यह विद्या अर्धनारीश्वर चिकित्सा वैलनेस न्यूरोथैरेपी को सीखकर अपने गांव, जनपद या शहर में लोगों का बिना दवा के उपचार कर सकेंगे जिसमें किसी की प्रकार का कोई साइडइफेक्ट नहीं है न ही इस विद्या को सीखकर अपना केंद्र खोलने के लिए उसे अत्यधिक धन की आवश्यकता होगी । कम लागत में अपना केंद्र प्रारंभ कर सकता है व अन्य लोगों को भी रोजगार देने का जरिया बनेगा ।
असम राज्य में जिस प्रकार लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं व अन्य स्वास्थ्य साधन से उपचार संभव नहीं हो पाता है उसमें भी यह अर्धनारीश्वर चिकित्सक अपनी भूमिका अदा करेगा । उल्हास जी ने कहा कि सभी शिक्षार्थी अच्छी मेहनत के साथ सीखें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को गुवाहाटी के आलोक भवन में 5 दिन के प्रशिक्षण में सीखे अर्धनारीश्वर चिकित्सकों ने 145 से अधिक रोगियों का उपचार किया ।
कार्यक्रम आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी के सानिध्य में हुआ ।
आचार्य दीक्षित जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार आज 5 दिन के प्रशिक्षण से ही विद्यार्थियों ने आज लोगों को ट्रीटमेंट देकर एक अच्छा रिजल्ट दिया है अगर यह बच्चे आगे वैलनेस न्यूरोथैरेपी की पढ़ाई करेंगे डिग्री या अन्य कोर्स करने के बाद उपचार करेंगे तो बहुत ही अद्भुत होगा । उन्होंने कहा कि किस प्रकार कुछ ही वर्षों में पहाड़ी इलाकों में भी बीमारियां अपना घर जमा रही हैं जहां इलाज मिलने में भी बहुत समस्याएं आती हैं, यह एक अर्धनारीश्वर चिकित्सक न केवल इस समस्याओं को दूर करेगा व अपना जीवन भी उज्ज्वल बनाएगा ।
आरोग्य पीठ ने असम के बच्चों के लिए विशेष प्रकार के कोर्स प्रारंभ किए हैं जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी होंगे ।
कार्यकम में असम सरकार के खेल एवं युवा मामलों की समिति के सचिव आदरणीय गीतांश गोस्वामी जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास संकलन योजना के अखिल भारतीय अधिकारी आदरणीय हेमंत दास जी, योग गुरुकुल असम के पदाधिकारी आदरणीय आदरणीय दिलीप गोस्वामी जी, आदरणीय नयन मोहंतो जी, आदरणीय भावेश गोस्वामी जी सहित अन्य महानुभाव भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply